RR vs RCB IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 60वें मैच में रविवार को दोपहर 3.30 बजे जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) से होगा. राजस्थान के 12 मैचों में इतने ही अंक है और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है, जबकि आरसीबी की टीम 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर छठे पायदान पर मौजूद है. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. हार की हैट्रिक से बचने की कवायद में लगी आरसीबी की टीम के सामने मौजूदा सत्र में अभी तक रनों का अंबार लगाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी फाफ डुप्लेसिस के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
बता दें कि, जायसवाल और डुप्लेसिस दोनों इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. डुप्लेसिस अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं. उन्होंने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, जायसवाल उनसे केवल एक रन पीछे हैं. उन्होंने 12 पारियों में 575 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में इन दोनों में से कौन बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ‘ऑरेंज कैप’ हासिल करता है.
राजस्थान का पिछले मैच में जीत से मनोबल बढ़ा होगा जबकि आरसीबी हार की हैट्रिक से बचने की पूरी कोशिश करेगी. पिछले वर्ष की उपविजेता राजस्थान की बल्लेबाजी बहुत मजबूत दिख है. जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते है. कप्तान संजू सैमसन भी अच्छे फॉर्म में है. राजस्थान का मध्यक्रम भी मजबूत है जिसमें जो रूट, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. उसका गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है. अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 21 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं.
आरसीबी की बात करें तो उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. राजस्थान की स्थिति भी ऐसी ही है. आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. डुप्लेसिस और विराट कोहली ने शीर्ष क्रम में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है जबकि ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं. टीम को हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक से सहयोग की जरूरत है. मोहम्मद सिराज आरसीबी के गेंदबाजी विभाग के अगुआ हैं. उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. सिराज को हालांकि जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और विजयकुमार वैशाक से सहयोग की जरूरत है.
दोनों टीमें-
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और पीए अब्दुल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव.
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक