RR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज सीजन के 28वें और दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने है। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

बता दें कि यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, RR बनाम RCB के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच से पहले 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 2 जीते हैं और 3 हारे हैं। 2 लगातार जीत के बाद संजू सैमसन की टीम ने पिछला मुकाबला हारा था। वहीं, रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने लगातार 2 मुकाबले जीते, लेकिन उसके बाद 2 मुकाबले हारे भी। अभी तक खेले गए 5 मैचों में टीम ने 3 जीते हैं और 2 हारे हैं। अंक तालिका में RCB पांचवें और RR सातवें स्थान पर है।

RR बनाम RCB हेड टू हेड

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कुल 32 मैच खेले गए हैं। इनमे से 15 बार बेंगलुरु और 14 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है। राजस्थान के सामने बेंगलूर का सबसे बड़ा IPL स्कोर 200 का है। बेंगलुरु के सामने राजस्थान का सबसे बड़ा स्कोर 217 का है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की बनी है। यहां रन बनाना आसान नहीं होगा, हालांकि तेज गेंदबाजों को टारगेट करके बड़े स्कोर तक पहुंचा जा सकता है। स्पिनर्स के खिलाफ खेलना यहां मुश्किल होगा। हल्का टर्न देखने को मिल सकता है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड्स:

  • कुल मैच: 57
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम: 20 बार जीती
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम: 37 बार जीती
  • टॉस जीतने वाली टीम: 30 बार जीती
  • टॉस हारने वाली टीम: 27 बार जीती

सबसे बड़ा टीम स्कोर: 217/6 (SRH बनाम RR)
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: विराट कोहली (113 vs RR, RCB के लिए)
सबसे अच्छा गेंदबाजी स्पेल: सोहैल तनवीर (6/14 vs CSK, RR के लिए)
सबसे बड़ा सफल रन चेज: 199 रन (GT ने RR के खिलाफ)

RR और RCB की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H