स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में रविवार को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, मुकाबला दोनों ही टीम के लिए अहम था, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को बड़ा झटका लगा, मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

राजस्थान ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 169 रन का टारगेट रखा था, जिसे राजस्थान की टीम ने 18 ओवर में ही 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने शानदार फॉर्म में चल रहे जोश बटलर ने एक बार फिर से बड़ी पारी खेली, और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया, जोश बटलर ने 53 गेंद में 94 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 सिक्सर लगाए, इसके अलावा कप्तान रहाणे ने 36 गेंद खेलकर 37 रन बनाए, 4 चौका लगाया, संजू सैमसन ने भी 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली। और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोश बटलर की तूफानी पारी की बदौलत टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज कमाल नहीं कर सके, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट निकाले, 1 विकेट बुमराह को मिला, लेकिन गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी नहीं कर सके, जिससे अपनी टीम को जीत दिला सकें।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
इससे पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन इस शुरुआत को बाद में आने वाले बल्लेबाज भुना नहीं सके, ज्योफ्रा आर्चर के 2 गेंद में 2 विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया, पहले सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए, और फिर उसके दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा भी चलते बने, ये दोनों ही विकेट जैसे ही गिरे मैच का रुख बदल गया। टीम 20 ओवर खेलने में तो कामयाब रही, लेकिन एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा, मुंबई इंडियंस की ओर से लेविस ने 42 गेंद में 62 रन की पारी खेली, 4 चौके और 4 सिक्सर लगाए, सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 38 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हलांकि आखिर में हार्दिक पंड्या ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी, हार्दिक पंड्या 21 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को शुरुआत में जरूर कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन जैसे ही ज्योफ्रा आर्चर के 2 गेंद में 2 विकेट मिला, वहां से राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने एक बार फिर से मैच में अपनी पकड़ बना ली, और कसी गेंदबाजी की, जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मजबूत बल्लेबाजी ऑर्डर के बाद भी एक बड़ा स्कोर नहीं बना सके। राजस्थान के गेंदबाजों में बेन स्टोक्स और ज्योफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट हासिल किए, दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट को भी 1-1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार 94 रन की नाबाद पारी खेलने वाले जोश बटलर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।