Recruitment of Assistant Loco Pilot 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 12 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के विभिन्न RRB जोनों में कुल 9,970 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जोनवार रिक्तियों का विवरण (Recruitment of Assistant Loco Pilot 2025)
सेंट्रल रेलवे – 376 पद
ईस्टर्न रेलवे – 868 पद
साउदर्न रेलवे – 510 पद
वेस्टर्न रेलवे – 885 पद
साउथ ईस्टर्न रेलवे – 921 पद
नॉर्दर्न रेलवे – 521 पद
नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर – 125 पद
ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 700 पद
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे – 508 पद
वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 759 पद
साउथ ईस्ट सेंट्रल – 568 पद
साउथ सेंट्रल रेलवे – 989 पद
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे – 100 पद
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे – 679 पद
मेट्रो रेलवे कोलकाता – 225 पद
कुल पद: 9,970
शैक्षणिक योग्यता (Recruitment of Assistant Loco Pilot 2025)
उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
कक्षा 10वीं के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं.
संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग: ₹500 (CBT 1 में शामिल होने पर ₹400 वापस)
SC, ST, PwBD, महिलाएं और पूर्व सैनिक: ₹250 (CBT 1 में शामिल होने पर पूरा पैसा वापस)
चयन प्रक्रिया (Recruitment of Assistant Loco Pilot 2025)
चयन तीन मुख्य चरणों में किया जाएगा
CBT 1:
75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
समय: 60 मिनट
गलत उत्तर पर ⅓ अंक की कटौती
CBT 2:
Part A: 100 प्रश्न, समय – 90 मिनट
Part B: 75 प्रश्न (ट्रेड आधारित), समय – 60 मिनट
दोनों चरणों में निगेटिव मार्किंग लागू
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट
महत्वपूर्ण सूचना
उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि उनकी आधार डिटेल्स और कक्षा 10वीं के प्रमाणपत्र में नाम व जन्मतिथि समान हो. कोई भी भिन्नता दस्तावेज सत्यापन के दौरान परेशानी का कारण बन सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक