एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआआर (RRR) की झोली में बैक-टू-बैक बड़े अवार्ड्स मिल रहे हैं. ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) से पहले फिल्म की झोली में बड़ा बड़ा अवार्ड आ गए हैं. पहले गोल्डन ग्लोब और अब हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने साल 2023 के इवेंट में RRR को एक साथ पांच अवार्ड्स दिए हैं.

इन पांच अवार्ड्स में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ‘सीता’ और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को भीम के किरदार के लिए स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस साल के अवार्ड्स की जानकारी शेयर की है. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …

RRR को अब ऑस्कर का है इंतजार! 

एसएस राजामौली (SS Rajamouli Movies) की फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पहाड़ बनाया और अब फिल्म खूब अवार्ड्स इकठ्ठे करने में लगी हुई है, लेकिन आरआरआर (RRR) के मेकर्स, एक्टर्स और पूरी टीम के साथ-साथ इंडियन फिल्मी फैंस को ऑस्कर 2023 (OScars 2023 Indian Movie) घर लाने का इंतजार है.

बता दें रि आरआरआर मूवी (RRR) का ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर 2023 में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. ऑस्कर के रिजल्ट की अनाउंसमेंट 12 मार्च को होनी है. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …

RRR को नाटू-नाटू ने दिलाए ये खिताब…

एसएस राजामौली (SS Rajamouli RRR) की फिल्म आरआरआर (RRR) को पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरीा में अवार्ड मिला था. ‘नाटू-नाटू’ ने दिग्गज सिंगर्स के गानों को पछाड़ से अवार्ड अपने नाम किया था. बता दें कि तेलुगु सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ संगीतकार एम.एम. कीरावानी का है और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिंगुंज ने गाया है.