Bihar News: बिहार के सीवान में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब 6 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर एक करोड़ रुपए नगद और जेवरात लूट लिए। लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में 5 से 6 राउंड फायरिं भी की, जिससे लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया।

रघुनाथपुर में अपराधियों ने लूट की इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पटना में माफिया राज को खत्म करने को लेकर बड़े बयान दे रहे थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी आराम से घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीवान में दिनदहाड़े हुई इस लूट ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। लूटी गई रकम और जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन पर अब इस बड़ी घटना के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने का भारी दबाव है।

गौरतलब है कि अब गृह विभाग बीजेपी के पास है, जिसकी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की है। एक तरफ यह दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनने के बाद अपराधियों में खौफ का माहौल है। तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घट रही ताबड़तोड़ घटनाएं कुछ और कहानी बयां कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए तेजस्वी यादव, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी