रोहतास। बिहार के सासाराम जिला परिवहन कार्यालय (DTO Office) से एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घोटाले की पुष्टि स्वयं जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) रामबाबू ने की है। उन्होंने अपने ही विभाग के चार कर्मचारियों के खिलाफ 2.30 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज कराया है। यह खुलासा वर्ष 2021 से 2025 के बीच की गई ऑडिट जांच में हुआ है, जिसमें सामने आया कि वाहन कर और ई-चालान के नाम पर वसूली गई राशि को सरकारी खजाने में जमा नहीं किया गया।
कर्मियों ने गबन की भारी रकम
डीटीओ रामबाबू ने बताया कि परिवहन विभाग के कर्मचारी अजय कुमार सिंह और अक्षय कुमार ने करीब 1.75 करोड़ रुपये मोटर व्हीकल टैक्स के रूप में वसूला, लेकिन वह राशि सरकारी खाते में जमा नहीं की गई। वहीं कार्यालय के प्रोग्रामर अनिल कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार (दूसरे) ने 55 लाख रुपये ई-चालान के गबन किए।
ऑडिट रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि यह रकम जनता से वसूल की गई थी, लेकिन उसे निजी लाभ के लिए रख लिया गया।
नगर थाना में केस, एसडीपीओ पहुंचे मौके पर
जैसे ही ऑडिट रिपोर्ट में घोटाले की पुष्टि हुई, DTO ने नगर थाना में केस दर्ज कराया। प्राथमिकी दर्ज होते ही सासाराम नगर थाना की पुलिस परिवहन कार्यालय पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार स्वयं जांच के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे गंभीर आर्थिक अपराध करार दिया है और कहा कि इसमें अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
धोखाधड़ी और गबन के तहत केस दर्ज
फिलहाल चारों कर्मचारियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, गबन और सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है। विभागीय स्तर पर भी उन्हें सस्पेंड करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। पुलिस इस मामले में बैंक रिकॉर्ड, ट्रांजैक्शन डिटेल्स और अन्य दस्तावेजों की जांच में जुटी है, ताकि पूरे घोटाले की परत-दर-परत सच्चाई सामने लाई जा सके। अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में आगे कौन-कौन से नाम सामने आते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कितनी प्रभावी होती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें