बालासोर : पुलिस ने आज ओडिशा के बालासोर जिले के कामरदा पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले बड़मंदुरिनी गांव में एक घर के पिछवाड़े में गड़े हुए 20 लाख रुपये से अधिक बरामद किए। कथित तौर पर यह नकदी हैदराबाद से चुराई गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, गोपाल बेहरा नामक व्यक्ति 10 साल से हैदराबाद में एक कृषि कंपनी में काम कर रहा था। तीन दिन की बैंक छुट्टी के कारण उसके नियोक्ता ने ऑफिस के लॉकर में ₹20,80,670 रखे थे। गोपाल ने कथित तौर पर पैसे चुराए और बाद में नकदी से भरा बैग जलेश्वर में अपने ससुराल वालों को सौंप दिया और हैदराबाद लौट आया।
चोरी की घटना की जांच करते हुए हैदराबाद पुलिस ने कामरदा पुलिस की मदद से बड़मंदुरिनी गांव में छापा मारा और चोरी की गई नकदी बरामद की, जो पिछवाड़े में गड़ी हुई थी।

फिलहाल गोपाल फरार है, जबकि पुलिस ने उसके साले रवींद्र बेहरा और उसकी सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गोपाल को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
- 19 नवंबर को छतरपुर दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का करेंगे शुभारंभ, कलेक्टर-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
- जादू-टोने का अस्तित्व नहीं, अंधविश्वास पर न करें भरोसा – डॉ. दिनेश मिश्र
- सैलरी से पेट नहीं भरता? हरदोई में दरोगा 70 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
- मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में लोकपाल नियुक्ति का मामला: विज्ञापन में अधिवक्ताओं को आमंत्रित न करने पर हाईकोर्ट का नोटिस, सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब
- Bihar Breaking: राबड़ी आवास के बाहर रोहिणी आचार्य के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, संजय यादव मुर्दाबाद के लगाए नारे
