बालासोर : पुलिस ने आज ओडिशा के बालासोर जिले के कामरदा पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले बड़मंदुरिनी गांव में एक घर के पिछवाड़े में गड़े हुए 20 लाख रुपये से अधिक बरामद किए। कथित तौर पर यह नकदी हैदराबाद से चुराई गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, गोपाल बेहरा नामक व्यक्ति 10 साल से हैदराबाद में एक कृषि कंपनी में काम कर रहा था। तीन दिन की बैंक छुट्टी के कारण उसके नियोक्ता ने ऑफिस के लॉकर में ₹20,80,670 रखे थे। गोपाल ने कथित तौर पर पैसे चुराए और बाद में नकदी से भरा बैग जलेश्वर में अपने ससुराल वालों को सौंप दिया और हैदराबाद लौट आया।
चोरी की घटना की जांच करते हुए हैदराबाद पुलिस ने कामरदा पुलिस की मदद से बड़मंदुरिनी गांव में छापा मारा और चोरी की गई नकदी बरामद की, जो पिछवाड़े में गड़ी हुई थी।

फिलहाल गोपाल फरार है, जबकि पुलिस ने उसके साले रवींद्र बेहरा और उसकी सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गोपाल को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
- ‘पिता PWD मंत्री… कपड़े दिला रहा ठेकेदार’, चरित्र निर्माण पर कैलाश विजय वर्गीय के बयान से फिर मचा सियासी बवाल, सज्जन वर्मा ने कह दी बड़ी बात
- CG News: कलेक्टर के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
- Rajasthan News: फिर आंदोलन के मूड में नरेश मीणा, मांगें नहीं मानने पर जयपुर कूच का ऐलान
- नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर तनाव, पुलिस हिरासत में 16 ग्रामीण
- Raasthan News: सदन में इंग्लिश बोलने पर भड़के भाटी, कहा उत्तर हिंदी में ही दिया जाना चाहिए

