Bettiah DEO Case: बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से 3.52 करोड़ रुपये कैश मिले हैं. शुक्रवार को विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज दराद ने नोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद इसकी पुष्टि की है. इनमें तीन करोड़ रुपये से अधिक कैश दरभंगा स्थित डीइओ की पत्नी सुषमा कुमारी के आवास से बरामद हुए हैं. वहीं, डीइओ के बेतिया स्थित आवास से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए.

राज्य के बाहर भी खरीदा जमीन

एवीयू के अधिकारियों के मुताबिक डीइओ के ठिकानों से पटना सहित विभिन्न जिलों व राज्य के बाहर जमीन खरीदे जाने संबंधित कई दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी पड़ताल हो रही है. इसके साथ ही रजनी कांत प्रवीण तथा उनकी पत्नी व बच्चों के नाम पर विभिन्न बैंकों में लॉकर, 10 बैंक खाता एवं बैंक एफडी में निवेश संबंधित दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.

बिजनेस में किया काली कमाई का निवेश

बता दें कि कल गुरुवार को एसवीयू की जांच में डीइओ के बेतिया, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के ठिकानों पर हुई छापेमारी में दर्जनों जमीन खरीद के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही काली कमाई का होटल, परिवहन आदि में निवेश किए जाने संबंधित प्रमाण मिले. दस्तावेजों के मुताबिक डीइओ ने पटना में रिसॉर्ट खोलने और बस की खरीद को लेकर भी काली कमाई का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही बगहा, दरभंगा, समस्तीपुर में भी बड़ी संख्या में जमीन की खरीद की गई है.

3 जिलो में पत्नी के स्कूल का व्यवसाय

इकाई के अनुसंधान के मुताबिक डीइओ की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं. बाद में उन्होंने यह सेवा छोड़ दी और स्कूल का व्यवसाय शुरू कर दिया. वर्तमान में वह दरभंगा के ओपन माइंड बिरला स्कूल की निदेशक सह मालिक हैं. यह स्कूल उनके नाम पर खरीदी गई जमीन पर ही बना है. इसके साथ ही समस्तीपुर और मधुबनी में भी उनका व्यवसाय संचालित है. बता दें कि रजनीकांत प्रवीण 3 साल से पश्चिम चंपारण के डीइओ पद पर तैनात थे.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फपुर में भाभी ने देवर को बिजली के खंभे में बांधकर जिंदा जलाया, घटना में बेटे ने भी दिया मां का साथ