महासमुंद. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज कार से भारी मात्रा में नगदी रकम का परिवहन करते 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. संदिग्ध व्यक्तियों के पास से नगदी रकम 30,80,000 रुपए एवं कार जब्त की गई है. यह कार्रवाई थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल पुलिस की टीम ने की. बता दें कि जिले में पुलिस इस साल अब तक कुल 84 लाख रुपए नगदी रकम जब्त कर चुकी है.

एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने अगामी विधानसभा चुनाव के चलते जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रांत से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया है. इसके चलते थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी. इसी दौरान 11 सितंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

चेक पोस्ट पर बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की कार छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी. इस वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया. कार में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिससे पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम शेख कासीम पिता शेख जिलानी उम्र 35 वर्ष मौहदापारा रायपुर एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम आलोक कुमार अग्रवाल पिता प्रहल्लाद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष समता कालोनी रामसागर पारा रायपुर का निवासी होना बताया.

ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यवसाय के सिलसिले में बरगढ़ से रायपुर की ओर जाना बताया, जिस पर वाहन की चेकिंग करने पर बगल में बैठे व्यक्ति आलोक कुमार अग्रवाल को सामने पैर के पास रखे झोले में क्या है पूछताछ करने पर थैले में नगदी रकम होना बताया. पुलिस टीम को सही तरीके से जवाब नहीं देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर थैले को खुलवाकर चेक किए, जिसमें कुल 3080000 रुपए मिला.

थैले में 500 रुपए वाले 60 बंडल प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 30 लाख रुपए, दो बंडल 200 रुपए के प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 40 हजार रुपए, दो बंडल 100 रुपए के प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट 20 हजार रुपए, 500 रूपये के 21 नोट 10500 रुपए, दो सौ के 21 नोट 4200 रुपए, सौ रुपए के 53 नोट 5300 रुपए सभी नगदी रकम कुल 3080000 रुपए मिला, जिसकी मौके पर ही गिनती की गई. इस नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने पर संबलपुर ओड़िशा के गांव में धागा एवं रंग का कारोबार करना और दिए गए उक्त सामानों का रुपए इक्ट्ठा कर रायपुर ले जाना बताया, जिस पर आलोक कुमार अग्रवाल को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया. उन्होंने पैसे के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस ने थाना सिंघोडा में मामला दर्ज कर दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर कार और नगदी रकम को जब्त किया.