बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले में हनुमान चौक पर स्थित होटल फाइव रिवर में 42 लाख रुपए की लूट हुई है. वारदात शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे अंजाम दी गई. आरोप पुलिस की वर्दीधारी दो लोगों पर लगे हैं. उनके साथ सिविल ड्रेस में 2 अन्य लोग भी थे. वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है, जिसकी जांच जारी है. पटियाला के रहने वाले गुरप्रीत सिंह, फरीदकोट निवासी वरिंदर सिंह और लुधियाना निवासी निशान सिंह ने पुलिस को बताया कि वे होटल के कमरा नंबर 203 और 204 में ठहरे हुए थे. उनके पास 42 लाख रुपए थे, जो उन्होंने जयपुर के एक शख्स को देने थे. रात में चार लोग आए, जिनमें से 2 ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. उन्होंने उनसे पैसे लिए और दोनों को अपने साथ ले गए. कुछ दूर जाने के बाद मलोट रोड पर वे दोनों को गाड़ी से उतारकर फरार हो गए.

पंजाब में 1 जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, AAP ने निभाया चुनावी वादा, CM भगवंत मान ने गिनाई उपलब्धियां

होटल में ठहरे युवकों के साथ हुई वारदात

थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरविंदर सिंह सरा ने बताया कि होटल में लूट की वारदात सामने आई है. पटियाला और फरीदकोट के 2 युवक होटल में ठहरे थे. उनके साथ एक एजेंट भी था. उन्होंने पैसे जयपुर के एक युवक को देने थे, जो कनाडा जाने वाला था. वह पैसे कनाडा में किसी को सौंपे जाने थे, लेकिन किसी कारण से युवक कनाडा जा नहीं पाया. होटल में ठहरे युवकों के साथ वारदात हो गई.

पंजाब में लू की चेतावनी, 17 और 18 अप्रैल को गंभीर हीट वेव की बनेगी स्थिति

अभी आरोपियों का नहीं लग सका है सुराग

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. अभी आरोपियों का पता नहीं चल सका है, हालांकि आरोपी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, इस वजह से उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. पैसे कितने थे, अभी यह भी कन्फर्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन दोनों युवकों ने 42 लाख रुपए की राशि बताई है. पुलिस ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है, जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ED ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ