पंजाब के स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों की रिवीजन के लिए सरकार ने रिवीजन शीट, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं तैयार करने के लिए प्रति विद्यार्थी 50 रुपए जारी किए हैं। इसके लिए 1.92 करोड़ रुपए 23 जिलों के लिए जारी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इस राशि को विद्यार्थियों पर खर्च करने के बाद सर्टिफिकेट देना होगा, जिसे 10 मार्च तक स्कूलों को जमा करवाना पड़ेगा।

शिक्षा विभाग ने कहा कि विद्यार्थियों की रिवीजन बढ़िया तरीके से करवाने के लिए इस फंड को जारी किया गया है। उनका कहना है कि अधिकतर जरूरतमंद परिवारों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्हें पढ़ाई में कोई परेशानी न आए इसके चलते सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है।