Reserve Bank of India News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा 2,000 रुपये के नोट का चलन बंद किए जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. ऐसी भी चर्चा है कि केंद्रीय बैंक जल्द ही 500 रुपये के नोटों का चलन बंद करने जा रहा है और 1,000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने की योजना है.

हालांकि अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है. आरबीआई गवर्नर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक की ऐसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, आरबीआई 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को फिर से पेश करने के बारे में नहीं सोच रहा है.

गवर्नर (RBI Governor Shaktikanta Das) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति पेश करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. साथ ही लोगों को इस तरह की अफवाहों से बचने की चेतावनी भी दी. 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को लेकर आरबीआई गवर्नर का यह स्पष्टीकरण 2,000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने के फैसले के कुछ दिनों बाद आया है.

2000 रुपये के 50 फीसदी नोट वापस आ गए

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चलन में रहे 2,000 रुपये के नोटों में से अब तक 50 प्रतिशत केंद्रीय बैंक को लौटा दिए गए हैं. उन्होंने कहा, 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट चलन में (बाजार में) मौजूद थे. चलन बंद होने की घोषणा के बाद करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2,000 नोट वापस कर दिए गए हैं.

यह बाजार में मौजूद कुल 2,000 रुपये के नोटों का करीब 50 फीसदी है. उन्होंने कहा कि बैंकों में लौटाए गए 2,000 रुपये के नोटों में से 85 प्रतिशत लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा कर दिए हैं, जबकि शेष 15 प्रतिशत को 500 या 100 रुपये के नोटों के साथ बदल दिया गया है.

2000 रुपये के नोट को 30 सितंबर तक बदला जा सकता है

बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के अपने उच्चतम मूल्य के करेंसी नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. साथ ही यह भी कहा गया कि इसके बावजूद ये नोट कानूनी रूप से वैध रहेंगे.

केंद्रीय बैंक ने कहा था कि आम जनता 30 सितंबर तक कभी भी बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोट को किसी अन्य नोट से बदल सकती है. एक बार में 20,000 या 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदले जा सकते हैं. इस घोषणा के बाद लोग बैंकों में जाकर बड़ी संख्या में 2,000 रुपये के नोटों को बदलवा चुके हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus