RSB Retail IPO: हैदराबाद की रिटेल दिग्गज आरएसबी रिटेल इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार में बड़ा कदम उठाने का मन बना लिया है. कंपनी ने SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कंपनी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ आखिर कब बाजार में आएगा और इससे किसे सबसे ज्यादा फायदा होगा.

Also Read This: यूक्रेन पर खामोशी, व्यापार पर गर्मजोशी! ट्रंप-पुतिन की मीटिंग में छिपा रहस्य और सस्पेंस बरकरार

RSB Retail IPO

RSB Retail IPO

आईपीओ का खाका (RSB Retail IPO)

आरएसबी रिटेल का यह पब्लिक ऑफरिंग 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ-साथ लगभग 2.98 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा. इसका मतलब है कि जहां कंपनी नए फंड जुटाएगी, वहीं मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बाजार में बेचकर नकदी निकालेंगे.

कौन बेचेंगे अपने शेयर?

OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचने वालों में कई प्रमुख नाम शामिल हैं. इनमें पोट्टी वेंकटेश्वरलू, सीरना राजामौली, तिरुवीधुला प्रसाद राव, पोट्टी वेंकट साईं अभिनय, सीरना सुरेश, तिरुवीधुला राकेश, तिरुवीधुला केशव गुप्ता, मतुरु वेंकट लक्ष्मी सिंधु, गौरीशेट्टी ललिता और पोट्टी मालती लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं.

पैसा कहां खर्च होगा? (RSB Retail IPO)

कंपनी ने साफ किया है कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा रणनीतिक विस्तार और कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होगा. लगभग 275 करोड़ रुपये मौजूदा कर्जों की अदायगी और प्री-पेमेंट में लगाए जाएंगे.

करीब 118 करोड़ रुपये नए स्टोर खोलने में खर्च किए जाएंगे. ये स्टोर कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड्स RS Brothers और South India Shopping Mall के तहत होंगे. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में काम आएगी.

Also Read This: बिटकॉइन की कीमत 1 करोड़ पार! आखिर किसने बनाया, पढ़िए बिटकॉइन का सबसे बड़ा रहस्य

कंपनी की जड़ें और विस्तार (RSB Retail IPO)

आरएसबी रिटेल की शुरुआत भले ही 2008 में औपचारिक रूप से हुई हो, लेकिन इसकी कहानी 1999 में खोले गए पहले RS Brothers स्टोर (कोटी, हैदराबाद) से जुड़ी है.

आज की तारीख में, कंपनी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी फैमिली रिटेल चेन में से एक है. 31 मार्च 2025 तक इसके पास 22 शहरों में 73 स्टोर्स हैं, जिनमें पांच प्रमुख फॉर्मेट शामिल हैं:

  • South India Shopping Mall
  • RS Brothers
  • Kanchipuram Narayani Silks
  • Day Royal
  • Value Zone Hyper Mart

Also Read This: WhatsApp का नया AI फीचर, भेजने से पहले सुधारेगा मैसेज

वित्तीय स्थिति (RSB Retail IPO)

फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है.

  • कुल रेवेन्यू: 2,694 करोड़ रुपये
  • FY23 से FY25 के बीच ग्रोथ: 12.55% CAGR
  • शुद्ध लाभ (PAT): 104.4 करोड़ रुपये

बाजार में संभावनाएं

टेक्नोपैक की एक रिपोर्ट बताती है कि FY24 में दक्षिण भारत का परिधान बाजार, पूरे भारत के परिधान बाजार का 28% (1,723 अरब रुपये) था.

अनुमान है कि FY29 तक यही बाजार 12% CAGR की रफ्तार से बढ़कर 3,050 अरब रुपये तक पहुंच जाएगा.
स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में अपार अवसर छिपे हैं और आरएसबी रिटेल इसका लाभ उठाने के लिए तैयार है.

बड़ी बैंकों की एंट्री (RSB Retail IPO)

इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर तीन बड़ी संस्थाएँ साथ आई हैं:

  • मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड

Also Read This: महिंद्रा आपनी इस SUV पर अब दे रहा है ₹2.95 लाख तक का डिस्काउंट, कीमत घटकर इतनी रह गई