Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 की तैयारी में जुट गई है। टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं।

बता दें कि अर्शदीप ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपनी कसी हुई यॉर्कर और डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने भारत के लिए 17 विकेट लिए थे, जिससे टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद मिली। अब तक उन्होंने 63 टी20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं। एशिया कप 2025 में अगर वे एक और विकेट लेते हैं, तो 100 विकेट का आंकड़ा पार कर देंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे।

भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप के बाद युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि हार्दिक पांड्या 94 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोचक बात यह है कि भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज अब तक 100 विकेट का आंकड़ा नहीं पार कर पाया है, भले ही टीम दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हो। वर्तमान में अर्शदीप टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की विश्व सूची में 23वें स्थान पर हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप – 5 गेंदबाज

गेंदबाज का नामदेशमैचविकेट
TG Southeeन्यूजीलैंड126164
Rashid Khanअफगानिस्तान96161
IS Sodhiन्यूजीलैंड126150
Shakib Al Hasanबांग्लादेश129149
Mustafizur Rahmanबांग्लादेश111139

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H