RSMSSB Recruitment: जयपुर – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (Junior Instructor) भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 10 जनवरी तक किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 12 ट्रेड (Trades) शामिल हैं, जिनमें 14,713 अभ्यर्थी अपने भविष्य को संवारने की कोशिश करेंगे. इन ट्रेड्स में से 6 की परीक्षा ऑफलाइन (Offline Exam) और 6 की कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के साथ ओएमआर (OMR) मोड में होगी.

परीक्षा का प्रारूप (Exam Format)

  • परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों (Shifts) में आयोजित की जाएगी, जिससे कुल 12 पारियों में यह परीक्षा संपन्न होगी.
  • ऑफलाइन परीक्षा: 4, 5 और 10 जनवरी को आयोजित होगी.
  • सीबीटी-ओएमआर परीक्षा: 7, 8 और 9 जनवरी को होगी.

ऑफलाइन परीक्षा का कार्यक्रम (Offline Exam Schedule):

4 जनवरी

पहली पारी: इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस ट्रेड (Information & Communication Technology System Maintenance) के लिए 3 केंद्रों पर 592 अभ्यर्थी.
दूसरी पारी: ड्राफ्ट्समैन सिविल (Draftsman Civil) के लिए 4 केंद्रों पर 634 अभ्यर्थी.

5 जनवरी

पहली पारी: – सोलर टेक्नीशियन (Solar Technician) के लिए 10 केंद्रों पर 2411 अभ्यर्थी.
दूसरी पारी: – वायरमैन (Wireman) के लिए 11 केंद्रों पर 2695 अभ्यर्थी.

10 जनवरी

पहली पारी: कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA – Computer Operator & Programming Assistant) के लिए 9 केंद्रों पर 2118 अभ्यर्थी.

जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया (Responsibility Assignment)

परीक्षा आयोजन के लिए विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस (Traffic Police), शिक्षा विभाग (Education Department), चिकित्सा विभाग (Health Department), नागरिक सुरक्षा विभाग (Civil Defense), विद्युत विभाग (Electricity Department), रोडवेज (Roadways), और जेसीटीसीएल को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा से जुड़े सभी प्रबंध सुनिश्चित किए हैं, ताकि यह प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

पढ़ें ये खबरें