शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आरएसएस का अनुसांगिक संगठन किसान संघ अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है। नाराज किसान संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की रणनीति बना रहा है। उनका आरोप है कि किसानों की समस्या सुनने वाला अब कोी नहीं है। खाद, नकली बीज, बिजली, पटवारी और तहसीलदारों के भ्रष्टाचार से किसान त्रस्त है।

किसान संघ ने कही ये बात

किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल धूत ने कहा कि खाद की किल्लत देखने को मिली। खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्धि थी। इसके बाद भी 1800 से 2000 रुपए में बिकी। सरकार का दावा है कि खाद्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई तो फिर गड़बड़ी कहा हो रही है। संघ के पास रिपोर्ट है, निचले स्तर पर प्रशासन ने ब्लैक मार्केटिंग शुरू कराई। आंदोलन के साथ कई पत्राचार किए, लेकिन कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। तहसीलदार और पटवारी के भ्रष्टाचार मामले सामने आ रहे हैं। किसान अधिकारियों से परेशान हो गया है। ऐसे अधिकारियों और उनके सहयोगी कर्मचारी पर कार्यवाही होनी चाहिए, जांच होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा! इंदौर में CM डॉ मोहन से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि किसान बिजली की समस्या से जूझ रहा है। 6 से 8 घंटे बिजली देते हैं, वह भी देर रात की बर्फीली ठंड में.., क्या किसान को ठंड नहीं लगती ? किस को बिजली नहीं मिल रही है और झूठे आंकड़े पेश किया जा रहे हैं। पेस्टिसाइड्स, नकली बीज, मनमानी की कई लापरवाही सामने हैं। किसी को किसानों की चिंता नहीं है। किसान संघ की प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब बातों से काम नहीं चलेगा आंदोलन के रूप में आना पड़ेगा। पहले चरण में 5 जनवरी से 10 जनवरी तक सारी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देंगे। अगले चरण में जिला मुख्यालय पर आंदोलन होगा। फिर भी सरकार नहीं जागी तो बड़े आंदोलन के रूप में राजधानी भोपाल को जाम करेंगे।

बीजेपी बोली- किसानों को लगातार राहत दे रही सरकार

इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार किसानों को राहत दे रही है। चाहे सब्सिडी का मामला हो या लागत का…खाद, बीज, सिंचाई के साधन बीजेपी ने प्राथमिकता के आधार पर दिए। उसके बाद भी किसान संघ की मांगों पर सरकार विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘केजरीवाल से ‘फर्जीवाल’ रखा नाम’, जबलपुर में गरजे पंजाब के पूर्व डिप्टी CM, दिल्ली सरकार पर बोला हमला, रमेश बिधूड़ी के ‘प्रियंका गांधी के गाल’ वाले बयान पर दी ये नसीहत

कांग्रेस ने कहा- मंत्रियों के साथ अब संघ से भी घिर गई सरकार

वहीं कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी हर काम में असफल रही है। भ्रष्टाचारों से घिरी हुई है। उनके मंत्रियों के साथ अब संघ से भी घिर गई है। प्रदेश का किसान हताश और निराश है। संघ की नाराजगी बीजेपी और सरकार पर भारी पड़ेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m