कुमार इंदर, जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू हो रही है। बैठक में देशभर के स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं। 3 दिवसीय बैठक (30, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर ) में संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
Exclusive: ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शेर की तरह खूंखार पंजे दिखाए,
दरअसल अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के चलते 26 अक्टूबर से संघ प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर में है।सरसंघचालक मोहन भागवत सहित 46 प्रांतों के प्रतिनिधि, संगठन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। देशभर से 400 से ज्यादा संघ पदाधिकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और समविचारी संगठनों के प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं।
30 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर ॐ और चंद्र अर्पित कर श्रृंगार,
’पंच परिवर्तन’ जैसी पहलों पर चर्चा
RSS की यह बैठक संघ की संगठनात्मक गतिविधियों, रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श का प्रमुख मंच साबित होगा। आयोजन मे आरएसएस के 101वें वर्ष में प्रवेश के बाद शताब्दी समारोह की समीक्षा पर चर्चा होगी। बैठक में विजयादशमी संबोधन, शताब्दी वर्ष के राष्ट्रीय आयोजनों की विस्तृत चर्चा होगी। अक्टूबर 2026 तक की ’पंच परिवर्तन’ जैसी पहलों पर चर्चा होगी। बैठक जबलपुर के विजयनगर इलाके के कचनार क्लब में हो रही है। बैठक को लेकर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

