दिल्ली। भाजपा के विरोध के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान इस बार अपनी हरकत से सबके निशाने पर हैं। भारत के विरोध पर आमादा तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात के बाद और चीन का प्रचार करने के मुद्दे पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन पर करारा हमला किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्‍य में ‘ड्रैगन का प्यारा खान’ शीर्षक से छपे एक लेख में आमिर खान पर कई तीखे सवाल किए गए हैं। लेख में कहा गया कि देश मे लगातार देशभक्ति का संदेश देने वाली फिल्में बनाई जाती रही हैं लेकिन कुछ ऐसे अभिनेता और फिल्मकार हैं, जिन्हें अपने देश से दुश्मनी पालने वाले चीन और तुर्की जैसे देश ज्यादा पसंद है। मुखपत्र में आमिर खान की हरकतों पर गहरा निशाना साधा गया।

पांचजन्‍य ने अपने लेख में लिखा है कि भारत में जब लोग किसी फिल्मी सितारे को बुलंदियों पर पहुंचाते हैं तो उसकी जाति और धर्म को नहीं देखते हैं बल्कि उसके काम का आदर करते हैं लेकिन कुछ एक्टर ‘पहले मजहब फिर देश’ की जिहादी सोच रखते हैं और दुश्मन देश के चंद पैसों पर दुश्मन देश की मेहमाननवाजी पूरी बेशर्मी से कबूलते हैं। ऐसे में क्या देशवासी ठगा महसूस नहीं करेंगे? आजकल चीन और तुर्की के चहेते बने आमिर खान की इन्हीं सब बातों को लेकर उनके प्रशंसकों के साथ ही, आम देशभक्त में भी गुस्सा दिख रहा है।