गाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गाजियाबाद जिले में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय बैठक हुई। बैठक नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें RSS के शताब्दी वर्ष के मौके पर 6 बड़े कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया। साथ ही नवंबर, दिसंबर और जनवरी में हर घर संपर्क अभियान चलाने की बात कही गई। जिसमें नॉन-पॉलिटिकल चर्चा होगी।

विजयदशमी पर गणवेश में यात्रा निकाली जाएगी

सीएम योगी और RSS की बैठक में यह तय किया गया कि विजयदशमी पर गणवेश में यात्रा निकाली जाएगी। जिला और तहसील स्तर पर हिंदू सम्मेलन होंगे। प्रांत और विश्वविद्यालय स्तर पर युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। संभावित स्थानों पर नियमित शाखाएं भी लगाई जाएंगी। इस दौरान योगी ने 26 जिलों के संघ पदाधिकारियों के साथ आधा घंटा चर्चा की। साथ ही कई अहम सुझाव भी दिए।

READ MORE : नमो घाट के पास अचानक धंसी धरती, दो युवक हुए घायल, मची अफरा-तफरी

अंबेडकर की छवियों में विविधता लाने पर चर्चा

इस दौरान संघ की बैठक में सुझाव दिया गया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के पूरे नाम “भीमराव रामजी आंबेडकर” का ही उपयोग किया जाए। संघ का कहना है कि षड्यंत्रपूर्वक रामजी शब्द को बाबा साहबे के नाम से हटा दिया गया था, जबकि उन्होंने संविधान पर अपने पूरे नाम से हस्ताक्षर किए थे। बैठक में उनकी तस्वीरों में हमेशा नीला रंग दिखाए जाने पर चर्चा हुई और कहा गया कि क्या अन्य रंगों का प्रयोग संभव नहीं है। संघ ने अंबेडकर की छवियों में विविधता लाने की बात कही।