दिल्ली। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिसको लेकर बवाल मचना तय है।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा की हिंदुत्व हर भारतीय का विचार है। इसलिए कभी भी बापू को अपने हिंदू होने पर शर्म का एहसास नहीं हुआ। भागवत ने आगे कहा कि गांधी जी ने कई बार कहा था कि मैं कट्टर सनातनी हिंदू हूं और कट्टर सनातनी हिंदू  होने के नाते मैं पूजा पाठ के अलग अलग तरीकों के भेद को मैं नहीं मानता हूं।
मोहन भागवत ने एनसीईआरटी के पूर्व चेयरमैन और शिक्षाविद जगमोहन सिंह राजपूत की लिखित पुस्तक ‘गांधी को समझने का यही समय’ के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। ऐसा माना जा रहा है कि भागवत के इस बयान के बाद बवाल मचना तय है।