गोरखपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 12 जून से 17 जून तक गोरखपुर दौरे पर रहे. आरएसएस सर संघ चालक मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिना मुलाकात किए वापस चले गए. अब इसको लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि दौरे से पहले मोहन भागवत और सीएम योगी की मुलाकात को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन मोहन भागवत सोमवार को कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम के खत्म होने बाद गोरखपुर से वापस दिल्ली चले गए.

मोहन भागवत ने दौरे के अंतिम दिन कार्यकर्ता विकास वर्ग में एक-एक स्वयंसेवकों से व्यक्तिगत बातचीत करने का प्रयास किया. हालांकि उनका यह दौरा योगी के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर काफी चर्चा में रहा. मुख्यमंत्री योगी और मोहन भागवत की मुलाकात पर सबकी नजर थी. लेकिन, यह मुलाकात नहीं हो पाई. शनिवार को योगी वाराणसी से जब गोरखपुर पहुंचे तो दोपहर 1:30 बजे के करीब संघ प्रमुख के साथ उनकी भोजन पर मुलाकात संभावित थी. जिसको देखते हुए स्थानीय से लेकर लखनऊ तक की मीडिया विद्यालय गेट पर अपने कैमरे और संवाददाताओं के साथ मौजूद रही. लेकिन, शनिवार की रात 10:00 बजे तक इन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें – पूर्व केंद्रीय मंत्री पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- फांसी लगाकर जान दे दूंगी, वहीं होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार

वहीं रविवार की सुबह संभावना थी कि योगी संघ प्रमुख से मिलने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकते हैं. लेकिन, योगी वहां भी नहीं गए. वह एनेक्सी भवन में गोरखपुर मंडल के अपने सांसद-विधायकों के साथ बैठक करने लगे. लोकसभा चुनाव में मिली हार और कम मत प्रतिशत समेत वह अन्य बिंदुओं की समीक्षा करने में जुटे रहे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आगामी 2027 के विधान सभा चुनाव को लेकर आगाह किया और सलाह भी दी. इसके बाद योगी अपनी मां की तबीयत का हाल लेने हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश रवाना हो गए. उनकी मां एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं.

सीएम योगी से मिले बगैर चले गए मोहन भागवत

मोहन भागवत सरसंघचालक का पद संभालने के बाद गोरखपुर छठवीं बार आए थे. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है. योगी उनसे मिलने जाते रहे. इन दोनों की मुलाकात नहीं होने को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, यह भी माना जा रहा है, कि जिस तरह से इन दोनों की मुलाकात को लेकर मीडिया में कई तरह के सवाल पैदा किया जा रहे थे, उसकी वजह से भी यह मुलाकात स्थगित हो सकती है. संघ की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक