RSS Chief Mohan Bhagwat On Manipur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को लपेटे में लिय़ा है। भागवत गुरुवार (5 सितंबर) को शंकर दिनकर काणे (shankar dinkar kane) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मणिपुर हिंसा और उसमें आरएसएस की भूमिका पर अपनी बातें कहीं।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि यह लोग तय करते हैं कि अपने काम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को भगवान माना जाना चाहिए या नहीं, वह शख्स ये बातें खुद तय नहीं कर सकता है। शंकर दिनकर ने 1971 तक मणिपुर में बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम किया और छात्रों को महाराष्ट्र लाकर उनके रहने की व्यवस्था की।
भागवत ने केन के काम को याद करते हुए कहा, ”हमें अपने जीवन में जितना संभव हो उतना अच्छा काम करने का प्रयास करना चाहिए। कोई यह नहीं कह रहा है कि हमें चमकना नहीं चाहिए या अलग नहीं दिखना चाहिए। कार्य के माध्यम से हर कोई श्रद्धेय व्यक्ति बन सकता है, लेकिन हम उस स्तर तक पहुंचे हैं या नहीं। इसका निर्धारण दूसरों द्वारा किया जाएगा, खुद नहीं। भागवत ने कहा, “हमें यह घोषणा नहीं करनी चाहिए कि हम भगवान बन गए हैं।
…जब सारा गांव बना ‘दुःशासन’… ग्रामीणों ने पति के सामने पत्नी का किया ‘चीरहरण’- Jamui Crime News
मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक
आरएसएस प्रमुख ने मणिपुर के हालातों का जिक्र करते हुए चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। जो लोग बिजनेस या सामाजिक काम से वहां गए हैं उनके लिए स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी आरएसएस के स्वयंसेवक मजबूती से तैनात हैं। दोनों गुटों की सेवा कर रहे हैं और स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
मणिपुर में राष्ट्रीय एकता के लिए काम रहा संघ
भागवत ने इस बात पर जोर दिया कि संघ के स्वयंसेवकों ने न तो मणिपुर छोड़ा है और न ही बेकार बैठे हैं। इसके बजाय, वे सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दोनों समूहों के बीच तनाव कम करने और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें