कुमार इंदर, जबलपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज, गुरुवार को एक दिवसीय जबलपुर दौरे पर पहुंचे. जहां भागवत महाकौशल प्रांत के संघ मुख्यालय केशव कुटी में स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों से मुलाकात की. हालांकि उनका यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी है. इधर, मतदान के बाद भागवत के प्रवास को लेकर अटकलें भी शुरु हो गईं हैं.
दरअसल, मोहन भागवत गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यालय केशव कुटी पहुंचे. जहां भागवत ने संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की. उनके दौरे को लेकर केशव कुटी के आसपास पुलिस को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मोहन भागवत जबलपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर गुरुवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना होगें.
MP में मतगणना की तैयारीः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन पहुंचे स्ट्रांग रूम, लिया जायजा
जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह उत्तम बनर्जी के परिवार की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. जबलपुर के तिलवारा इलाके में स्थित होटल शॉन एलिज़े में शादी समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें भागवत शामिल होंगे. जहां से कटनी के लिए रवाना होंगे. मतदान के बाद आरएसएस प्रमुख के जबलपुर प्रवास को लेकर अटकलें भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रवास के दौरान भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों से फीडबैक लेने की भी संभावना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक