कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंचे। वह रेल मार्ग के जरिए तेलंगना एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। मुरैना जिले के पास उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस में हुए अग्निकांड की वजह से उनकी गाड़ी अपने समय से लगभग 3 घंटे से अधिक समय के बाद ग्वालियर स्टेशन पहुंचे। मोहन भागवत मध्य भारत प्रांत के स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में शामिल होंगे। साथ ही शनिवार को भिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस समेत इन 5 ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट, इस तिथि से मिलेगी सुविधा

भागवत के ग्वालियर स्टेशन पहुंचते ही संघ के विभिन्न पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद जेड प्लस सुरक्षा के हिसाब से प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके काफिले को केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए। इस दौरान कलेक्टर एसपी सहित तमाम आला अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ेः कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने महिला ने किया हंगामा, वैक्सीनेशन टीम के साथ की बदतमीजी, बुलानी पड़ी पुलिस

भागवत के ग्वालियर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम सूबे के मंत्री उनसे मुलाकात के लिए ग्वालियर आएंगे। गौरतलब है कि मध्य भारत प्रांत के द्वारा घोष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 31 जिलों के 550 से अधिक घोष वादक शामिल हुए हैं।