Mohan Bhagwat on India Hindu Nation: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने पर बड़ा बयान दिया है। संघ प्रमुख ने कहा है कि भारत पर गर्व करने वाला हर शख्स हिंदू है। हिंदू राष्ट्र घोषित करना जरूरी नहीं है। उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की जगह चरित्र निर्माण और भारत को वैश्विक नेता बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया।
RSS प्रमुख ने भारत को स्वाभाविक रूप से ‘हिंदू राष्ट्र’ बताया। उन्होंने कहा कि भारत और हिंदू पर्यायवाची हैं। भागवत ने कहा कि हिंदू को सिर्फ एक धार्मिक नहीं, बल्कि एक सभ्यतागत पहचान है। उन्होंने कहा, भारत और हिंदू एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ होने के लिए किसी आधिकारिक घोषणा की आवश्यकता नहीं है।
मोहन भागवत ने गुवाहाटी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है। इसकी सभ्यता पहले से ही इसे जाहिर करती है। उन्होंने कहा कि हिंदू सिर्फ धार्मिक शब्द नहीं बल्कि एक सभ्यतागत पहचान है, जो हजारों साल की सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ी है।
भारत को वैश्विक नेता बनाने हुई थी संघ की स्थापना
भागवत ने कहा कि आरएसएस की स्थापना किसी का विरोध करने या उसे नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने और भारत को वैश्विक नेता बनाने में योगदान देने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा, विविधता के बीच भारत को एकजुट करने की पद्धति को आरएसएस कहा जाता है।
घुसपैठ पर भागवत ने जताई चिंता
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने असम में जनसांख्यिकीय परिवर्तनों से जुड़ी चिंताओं से निपटने के लिए आत्मविश्वास, सतर्कता और अपनी भूमि और पहचान के प्रति दृढ़ लगाव का आह्वान किया है। उन्होंने अवैध घुसपैठ, हिंदुओं के लिए तीन बच्चों के मानदंड सहित एक संतुलित जनसंख्या नीति की आवश्यकता और विभाजनकारी धर्मांतरण का विरोध करने के महत्व जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि हमें आत्मविश्वास, सतर्कता और अपनी जमीन-संस्कृति से मजबूत लगाव रखना चाहिए। साथ ही कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

