चैत्र प्रतिपदा हिंदु नववर्ष के अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने संघ मुख्यालय नागपुर (Nagpur) में कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान संघ प्रमुख ने स्वंयसेवकों के समाज में योगदान की भूमिका पर बात की. आरएसएस सरसंघचालक ने कहा सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान देना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा सेवा का काम दया भाव से नहीं प्रेम भाव से करना चाहिए. स्वयंसेवक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए काम करते हैं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ विचार की प्रेरणा है और उसकी प्रेरणा स्वार्थ्य की प्रेरणा नहीं है. संघ का स्वयं सेवक स्वयंसेवक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा, ये समाज मेरा है. समाज के लिए तन-मन-धन से काम करना है. जीवन में सेवा और परोपकार करने चाहिए.
बदले में कुछ नहीं चाहते स्वंय सेवक
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि समाज के लिए स्वयंसेवकों के डेढ़ लाख से ज्यादा काम चलते हैं. यही प्रेरणा है, जिससे स्वयंसवेकों को कष्ट सहने की प्रेरणा मिलती है. स्वंय सेवक बदले में कुछ नहीं चाहते. सेवा ही जीवन का ध्येय है. सेवा के कार्य दयाभाव से नहीं चलते हैं. समाज के प्रति प्रेम, दूसरे समाज में सबको दृष्टि देनी है.
मोहन भागवत ने आगे कहा, एकांत में आत्मसाधना और लोकांत में परोपकार, जैसा जीवन सूत्र हमारे परंपरा में है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संदर्भ में- स्वयंसेवक एक घंटा संघ की शाखा में स्वयं के विकास के लिए देता है और फिर बचे हुए 23 घंटे समाज की भलाई के लिए उसका उपयोग करता है.
आज नागपुर दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 मार्च) नागपुर का दौरे पर हैं. इस दौरान वह संघ के मुख्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. हेडगेवार और गुरु गोलवलर को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने संघ के बारे में यह बातें कही थीं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक