Mohan Bhagwat On Kargil War & Pakistan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कारगिल युद्ध (Kargil War) को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। संघ प्रमुख ने कहा कि हम पिटते नहीं लेकिन पीटने भी नहीं देते है। 1999 में कारगिल युद्ध के समय भारत ने संयम दिखाया वरना आज पाकिस्तान का नजूद नहीं रहता। स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सूरत में एक कार्यक्रम में ये बातें कही।
मोहन भागवत ने 1999 में कारगिल युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भारत के पास पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देने का विकल्प था, लेकिन सरकार ने सेना को सीमा पार न करने का निर्देश दिया। भागवत ने बताया, “जब कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने हम पर हमला किया, तो भारत के पास जवाबी कार्रवाई का विकल्प था, लेकिन हमारे सैनिकों को केवल अपनी सीमा के भीतर रहने का आदेश था।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा निर्धारित सिद्धांतों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता के कारण, भारत उन देशों को अपना समर्थन देता है जिन्होंने पहले हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ा था लेकिन वर्तमान में संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत न तो दूसरे देशों के खिलाफ आक्रामकता की पहल करता है और न ही उसे बर्दाश्त करता है।
भागवत ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र
इस दौरान भागवत ने पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हवाई हमले में भारत ने केवल उपद्रवी तत्वों को ही निशाना बनाया. भागवत ने कहा कि भारत के लोग हर समस्या का समाधान कर देंगे। भारत ने सितंबर 2016 में पीओके में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। वहीं, फरवरी 2019 में बालाकोट में हवाई हमला किया था। भागवत ने कहा कि भारत के लोग हर समस्या का समाधान कर देंगे. उन्होंने कहा कि आज कई लोग मौजूदा स्थिति के कारण भविष्य को लेकर चिंतित हैं लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी इन मुद्दों को सुलझा लेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें