RSS Chief Mohan Bhagwat meet CM Yogi: आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत 5 दिन के प्रवास के पर गोरखपुर (gorakhpur) आए हैं। यहां उनकी मुलाकात CM योगी आदित्‍यनाथ से भी होगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) बीतने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की संघ प्रमुख मोहन भागवत से पहली मुलाकात होगी। यहीं वजह है कि इस मुलाकात को खास माना जा रहा है। उनकी मुलाकात के दौर किन मुद्दों पर वार्ता होगी।

Bangladeshi MP का तकिए से मुंह दबाया, फिर पूरे शरीर की खाल उतारकर किए थे शव के छोटे-छोटे टुकड़े, बांग्लादेशी सांसद के हत्याकांड में नया खुलासा

RSS (राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर बुधवार (12 जून) को दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। इसके बाद वे सीधे गोरखपुर के चिउटहा मानीराम स्थित संघ की शाखा के लिए प्रस्‍थान कर गए। यहां पर उन्‍होंने पदाधिकारियों और स्‍वयंसेवकों से मुलाकात की।

Nitish Kumar: चंद्रबाबू नायडू को आया नीतीश कुमार का फोन, जानिए क्या हुई बात, शपथ ग्रहण में नहीं आने पर उठ रहे थे सवाल

वर्ग के दौरान वे चार प्रांतों के 20 दिनों तक चलने वाले वर्ग में स्‍वयंसेवकों को बौद्धिक ज्ञान भी देंगे। इस दौरान उनकी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से वर्ग के दौरान होने वाली मुलाकात खास होगी। वर्ग के दौरान संचलन में स्‍वयंसेवकों का अनुशासन देखने को मिलेगा।

मोहब्बत वाली जोड़ी…लोकसभा चुनाव खत्म, तो क्या अब UP में टूट जाएगी इन ‘दो लड़कों’ की जोड़ी’? इस नेता के खुलासे से दोनों खेमों में मची हलचल

पदाधिकारियों ने किया स्वागत 

गोरखपुर में बुधवार 12 जून को दोपहर आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। इसके बाद वे 4.30 बजे के करीब गोरखपुर के मानीराम चिउटहा स्थित एसवीएम (सरस्‍वती विद्या मंदिर) पब्लिक स्‍कूल पहुंचे। यहां पर जलपान के बाद उन्‍होंने पदाधिक‍ारियों और स्‍वयंसेवकों के साथ मुलाकात की। संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे हैं। वे चार प्रांत कानपुर प्रांत, अवध प्रांत, काशी प्रांत और गोरक्ष प्रांत के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में स्‍वयंसेवकों को बौद्धिक ज्ञान देंगे।

हम तो चले परदेस, हम… चुनाव हारने के 7 दिन बाद ही सिंगापुर चली गईं रोहिणी आचार्य, बताया क्यों जा रही हैं बिहार छोड़कर

कहीं ये भविष्य के बीजेपी की नींव तो तैयार नहीं हो रही?

दोनों की इस मुलाकात पर राजनीति पंडितों की भी नजर है क्योंकि मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई। मोदी इस चुनाव में कमजोर साबित हुए है। वहीं नड्डा-मोदी के कारण आरएसएस-बीजेपी में दूरियां भी बढ़ी है। लिहाजा राजनीति पंडितों का मानना है कि कहीं ये भविष्य के बीजेपी की नींव तो तैयार नहीं की जा रही है। इस लोकसभा चुनाव में भी यूपी के बीजेपी कार्यकर्ता दबी जुबान योगी को अब पीएम उम्मीदवार की वकालत करते दिखे थे।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H