रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं. वे 27 से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रायपुर दौरे पर रहने वाले हैं. RSS प्रमुख संगठन विस्तार को लेकर महत्वूर्ण बैठक लेंगें और आरएसएस का शताब्दी वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रमों की जानकारी लेगें.
5 दिवसीय दौरे में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरे में वे टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन टिकरापारा नगर सांय शाखा, बोरिया में शंकर साहू के निवास में टोली बैठक लेंगे.
वहीं तीसरे दिन 29 दिसंबर को सुबह शाखा, मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक लेंगे. फिर रतन चक्रधर के निवास में भोजन, फिर जागृति मंडल जाएंगे. 30 दिसंबर को जागृति मंडल में ही रहेंगे. 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन और एक जनवरी 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक