हेमंत शर्मा,रायपुर। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राजधानी रायपुर में पथ संचलन निकाला गया. हजारों की संख्या में शामिल होकर स्वयं सेवकों ने शहर के सड़कों पर कतारबद्ध तरीके से पथ संचलन किया. यह पथ संचलन बूढ़ापारा से शुरू होकर शहर भ्रमण करते हुए वापस बूढ़ापारा में ही समाप्त हुआ.

पथ संचलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने अपना गीत गाया और बाद में शस्त्रों की पूजा अर्चना भी की. अपने तरीके से पूरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजयादशमी पर बुराइयों को खत्म करने का प्रण लिया गया. आरएसएस के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन ने स्वयं सेवकों को संबोधित भी किया.

सह प्रान्त संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने बताया कि संघ का विजयादशमी का उत्सव आज सार्वजनिक रूप से मनाया गया. हमेशा से यह परंपरा रही है. हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ा और पावन दिन है. नौ दिन की शक्ति पूजा के बाद आज शास्त्र पूजन किया जाता है और संघ स्थापना दिवस भी है. संघ की हमेशा से ही धारणा रही है कि हिंदू समाज एकत्र होकर सूत्र में बंध जाएगा, तो इस देश पर कोई प्रतिघात नहीं कर पाएगा. इसी प्रयास को लेकर हमेशा से कार्यरत है. इसी संकल्प को लेकर हर बार की तरह इस बार भी दोहराया गया और पथ संचलन किया गया.

बता दें कि विजयादशमी के पर्व पर देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन कर रहा है. नागपुर में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पथ संचलन में शामिल हुए और स्वयं सेवकों को संबोधित किया. अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह मजबूत सरकार है जिसने कई साहसिक फैसले लिए हैं. अनुच्छेद 370 को खत्म करने के सरकार के फैसले का उन्होंने स्वागत किया.