कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल बैठक का आज अंतिम दिन है. RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ने औरंगजेब विवाद, परिसीमन समेत विभिन्न मुद्दों पर बयान दिया. महासचिव होसबोले ने कहा औरंगजेब (Aurangzeb) ने जो किया इसके लिए उसको आइकॉन नहीं मानना चाहिए, समाज कोई भी विषय उठा सकता है. उन्होंने कहा, दिल्ली (Delhi) में औरंगजेब मार्ग को अब्दुल कलाम रोड किया. जो लोग गंगा जमुनी तहजीब की बात करते हैं, उन्होंने औरंगजेब को आइकॉन बनाया, उनके भाई के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं.

हत्या या आत्महत्या? डियर पार्क में पेड़ से लटके मिले लड़का और लड़की के शव, इलाके में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा, स्वतंत्रता की लड़ाई सिर्फ अंग्रेज़ों से बस नहीं लड़ी गई, शिवाजी और महाराणा प्रताप ने भी मुगलों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी. वो भी स्वतंत्रता संग्राम था. देश के लोगों को तय करना है की उनको अपना आइकॉन औरंगजेब को मानते हैं या दारा शिकोह को?

Sex Racket: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल-नेपाल से मंगाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने छापा मारा को इस हालात में मिली 23 लड़कियां

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने औरंगजेब विवाद पर आगे कहा, हमें यह सोचना होगा कि बाहर से आने वालों को आदर्श बनाना है या स्थानीय को सम्मान देना है. ये मसला है. स्थानीय इंवेडर के साथ रहने वाली मानसिकता के बारे में सोचना होगा.

दिल्ली विधानसभा हुआ पेपरलेस, नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) से जुड़ने वाला बना 28वां राज्य

वक्फ बिल और परिसीमन पर क्या बोले?

वक्फ बिल पर उन्होंने कहा, वक्फ पर क्या होगा? सरकार क्या करेगी… उसे देखेंगे. सरकार सही दिशा में काम कर रही है. परिसीमन पर आरएसएस के जनरल सेक्रेटरी दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, जनगणना तो शुरू होने दीजिए. डिलिमिटेशन भी होने दीजिए, उसके बाद हम देखेंगे. अगर संघ का कोई व्यक्ति या कार्यकर्ता मैरिट के आधार पर राजनेता नियुक्त होता है तो उसमें कुछ गलत नहीं है. संघ की इसमें कोई भूमिका नहीं है.

Air India की सर्विस पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, शिवराज सिंह और सुप्रिया सुले का भी एयरलाइंस पर फूट चुका है गुस्सा

दत्तात्रेय होसबोले ने आगे कहा, जातिगत आरक्षण सभी राज्य सरकार देती हैं, पर धर्म पर आधारित रिजर्वेशन के पक्ष में डॉ. अंबेडकर भी नहीं थे. अंतरराष्ट्रीय मसलों पर देश अच्छा काम कर रहा है. हम रोज सरकार के काम का आकलन नहीं करते हैं, चुनाव के समय जनता आकलन करती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m