कुमार इंदर, जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चाहता है कि बिहार चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। देश के हालातों और परिस्थितियों को देखकर मतदाता वोट दें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बंगाल की मौजूदा हालातों को विकट बताया है। बंगाल में द्वेष और नफरत फैल गया है ये नहीं होना चाहिए। राजनीति बंगाल में हिंसा और अस्थिरता को बनाए रखना चाहती है वह देश हित में नहीं है।
संघ का हो रहा लगातार विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मीडिया से चर्चा में उक्त बातें कही। RSS पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संघ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- विरोध करने वालों को इसके पहले के अनुभवों से सीख लेना चाहिए। “पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयास, जब इच्छा होगी तब प्रतिबंध की करने लगते हैं बात”। तमाम विरोधों के बाद भी संघ का लगातार विस्तार होता जा रहा है।
नशे के कारोबार को लेकर भी RSS चिंतित
मणिपुर के वर्तमान हालातों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चिंता जताई है। RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने देशवासियों से मणिपुर के लोगों की मदद करने की अपील की। मणिपुर की मदद के लिए संघ और सरकार के द्वारा काम किए जा रहे हैं।देश के शैक्षणिक संस्थानों में फल फूल रहे नशे के कारोबार को लेकर भी RSS चिंतित है। स्कूलों, IIT और अन्य बड़े शैक्षणिक संस्थानों में ड्रग्स बेचने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है।
घर वापसी के लिए कई काम किए जा रहे
बता दें कि जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक चल रही है।अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले कहा कि-धर्मांतरण को रोकने और धर्मांतरित लोगों की घर वापसी के लिए भी संघ द्वारा कई काम किए जा रहे हैं। पंजाब में सुनियोजित तरीके से सिख समुदाय में धर्मांतरण चल रहा है। धर्मांतरण रोकने के लिए जागरूकता अभियानों को लगातार मजबूत किया जा रहा है। RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ पदाधिकारियों ने अनेक विषयों पर मंथन किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

