शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले धर्म के नाम पर सियासत का असर मध्य प्रदेश की सियासत में दिखाई देने लगा है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों को स्वेच्छा से विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए। आरएसएस के अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक के बयान पर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल में ही चौक बाजार स्थिति मस्जिद को लेकर विवाद है, तो प्रदेश में दो दर्जन से छोटे बड़े मामले धर्म की सियासत में गर्म होते रहे हैं। इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने आरोप लगाया कि आरएसएस लोकसभा चुनाव के नजदीकी समय में धर्म की आड़ लेकर बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है। प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की सियासत शुरू हो गई है।

MP News: मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बने रामकृष्ण कुसमरिया, CM मोहन यादव ने आदेश पर किए हस्ताक्षर

इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव ने इंद्रेश कुमार के बयान का समर्थन कर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम आक्रांताओं का समर्थन किया है। लिहाजा यह बात भी कांग्रेस को मिर्ची की तरह ही लगी। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इंद्रेश कुमार की मंशा देश में सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने की है। ताकि आपसी सहमति से सारे विवाद सुलझाए जा सके और देश में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रहे।

पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में CM मोहन यादव: खुले में मांस या अंडे की बिक्री पर रोक, लाउड स्पीकर बैन, हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने समेत लिए ये बड़े फैसले

bjp-congres
bjp-congres

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus