हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आरएसएस (RSS) की बैठक होने जा रही हैं। इस मीटिंग में संघ के समन्वय वर्ग में आनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक को संघ के मालवा प्रांत के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। करीब छह साल बाद इस तरह की बैठक होगी।

इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समन्वय वर्ग के माध्यम से अपने आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों को दक्ष करेगा। यह दक्षता कार्यक्रम 13 से 15 सितंबर के बीच बाय-पास स्थित अग्रसेन भवन में होगा। लगभग 6 साल बाद इस तरह की बैठक हो रही है। ढाई दिन तक चलने वाली इस मीटिंग में 200 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का इंदौर दौरा: DAVV के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

दरअसल, संघ का फोकस मालवा प्रांत पर ज्यादा है। यही वजह है कि 4 दिवसीय बड़ी बैठक भी इंदौर में हुई थी। बताया जा रहा है कि जनवरी में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में राऊ के एक निजी स्कूल में घोष वादन भी होने वाला है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m