सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS) एक्टिव हो गया है। दरअसल, रविवार को बीजेपी नेताओं के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। आरएसएस ने दिग्गजों को जमीनी रिपोर्ट से अवगत कराया है।
राजधानी भोपाल (Bhopal) में भाजपा नेताओं के साथ संघ के 22 अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ गोपनीय बैठक हुई। इस बैठक में मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते (Deepak Vispute) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Hitanand Sharma) के साथ चर्चा की। संघ और बीजेपी के बीच कई घंटों तक मंथन हुआ।
आरएसएस ने विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) में विरोधी ताकतें सक्रिय होने की आशंका जताई है। संघ का मानना है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की तरह मध्य प्रदेश में आदिवासियों के बीच विरोधी ताकतें भ्रम फैला सकती हैं। वहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भोपाल प्रवास को लेकर भी चर्चा की गई।
बता दें कि प्रदेश में लंबे अरसे से सत्ता की बागडोर भारतीय जनता पार्टी के हाथ में होने के कारण एंटी इनकंबेंसी (Anti Incumbency) की चिंता सता रही है। पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के अंदरूनी सर्वे (Survey) भी पार्टी को खुश करने वाले नहीं रहे हैं। इन सबको देखते हुए संघ और भाजपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक