चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बाल शाखा द्वारा पथ संचलन किया गया। आदि शंकराचार्य नगर में बालकों ने पथ संचलन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालकों ने हिस्सा लिया।
पथ संचलन के लिए बीते दिनों से आदि शंकराचार्य के बालकों की टीम तैयारी में जुटी हुई थी। क्षेत्र में पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले बालकों की पहले लिस्ट बनाई गई। फिर उनसे संपर्क कर उन्हें शाखा में लाया गया। उसके बाद उन्हें पथ संचलन में किस तरह से चलना है उसको लेकर तैयारी कराकर उन्हें गणेश दिलाया गया। इसी के चलते क्षेत्र के पहली से पांचवीं तक के बच्चे संघ से जुड़कर पथ संचलन किया।
रास्ते में करते रहे जय घोष
बालकों में पथ संचलन को लेकर इतना उत्साह था कि वह तकरीबन 5 किलोमीटर का रास्ता जय घोष के साथ करते हुए तय किए। इस दौरान बाल शाखा के बच्चों पर लोगों ने अपने घरों से पुष्प वर्षा की और उनके साथ जयकारे भी लगाए। दशहरे पर हर साल शस्त्र पूजा और पथ संचलन किया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों के अलावा युवा और बुजुर्ग भी शामिल हुए।
MP Election 2023: प्रदेश में 19 दिन में 150 करोड़ से अधिक के शराब, नगदी समेत जेवरात जब्त…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक