बेंगलुरू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से दत्तात्रेय होसबोले को मिली है. अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं. वे इससे पहले सह सरकार्यवाह की दायित्व निभा रहे थे.
दत्तात्रेय होसबोले को तीन वर्ष के लिए यह दायित्व दी गई है. यह चुनाव बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शनिवार को हुआ.
ट्वीट कर दी जानकारी
आरएसएस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर लिखा कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले जी निर्वाचित हुए. वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे.
बेंगलुरु : संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए श्री दत्तात्रेय होसबाले जी निर्वाचित हुए। वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। pic.twitter.com/wEVwGCDaWD
— RSS (@RSSorg) March 20, 2021
इसे भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल, ‘आखिर कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण’
भैयाजी जोशी 12 साल तक रहे सरकार्यवाह
गौरतलब है कि दो दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का 20 मार्च को आखिरी दिन है. इस बैठक में सरकार्यवाह का चुनाव किया गया. सुरेश भैयाजी जोशी पिछले 12 साल से यानि 2009 से संघ के सबसे महत्वपूर्ण सरकार्यवाह के पद दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी अब दत्तात्रेय होसबोले को दी गई.
आरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक में पिछले एक साल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सभी प्रांतों में किये गए कार्यों और गतिविधियों पर चर्चा की गई.
पहले नागपुर में होती थी बैठक
बता दें कि संघ की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सभी बैठक अभी तक मुख्यालय नागपुर में होती रही हैं. यह पहली बार है कि ये बैठक नागपुर के बाहर किसी शहर में आयोजित हुई. इस बैठक में देशभर से संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस बार सीमित संख्या में प्रतिनिधियों को बुलाया गया था.
इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’