कुमार इंदर,जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 18 नवंबर को जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. वह 20 नवंबर तक जबलपुर में रहेंगे. इस दौरान संघ प्रमुख पूरे महाकौशल प्रांत से आने वाले संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात करेंगे. डॉ. भागवत 19 नवंबर को एक प्रबुद्ध संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे.

शिल्पा हत्याकांड मामला: 8 दिन बाद भी खाकी के हाथ खाली, पुलिस के लिए चुनौती बना हत्यारा, आरोपी के दो दोस्त हिरासत में

संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियों को निश्चित अन्तराल पर प्रत्येक प्रान्त में जाना पड़ता है. इसी क्रम में सरसंघचालक जबलपुर आ रहे हैं. इन तीन दिनों में संघ प्रमुख कार्यकर्ताओं से शाखा कार्य, सेवा कार्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं श्रम कल्याण आदि विषयों पर चर्चा करेंगे.

बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में भगदड़ से महिला की मौत: पंडित धीरेंद्र शास्त्री और डीएसपी का सामने आया बयान

इस दौरान देशभर में स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्ना रचनात्मक कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे. सरसंघचालक के आगमन को लेकर प्रांत के सभी जिलों में विगत कई माह से बैठकों और कार्यक्रमों का क्रम जारी है. मोहन भागवत तीन दिनों तक संघ कार्यालय केशव कुटी में रुकेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus