सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रान्त संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में मतांतरण होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं है. बस्तर में तो स्थिति किसी से छुपी नहीं है. इसके लिए संघ जागरूकता का काम कर रहा है.

प्रान्त संघचालक पूर्णेन्दु सक्सेना ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कानून का पालन नहीं हो रहा है. नारायणपुर में 200 लोगों ने कलेक्टर को लिखकर श्मशान के लिए जमीन मांगी, जिसमें कहा गया कि वे ईसाई बन गए हैं, उन्हें अलग श्मशान चाहिए. छत्तीसगढ़ में मतांतरण के कारण हिंसा हो रही है. मतांतरण होने के कारण आम लोग भी नाराज होकर हिंसा कर सकते हैं. इसमें संघ कार्यकर्ता हों, यह जरूरी नहीं है.

संघ के प्रान्त संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 12 से 14 मार्च को हरियाणा में अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में आगामी रणनीति तय गई है. बैठक में 34 संगठनों के लोग मौजूद थे. कार्य विस्तार के लिए कार्यकर्ता लगे हुए हैं. सब तक संघ का कार्य पहुंचे इसके लिए भी काम किया जा रहा है.

डॉ. सक्सेना ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पर्यावरण पर भी फोकस किया जा रहा है. जीवन में स्वदेशी का भाव आए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में संघ का कार्य प्रगति पर है. छत्तीसगढ़ में अभी 1142 स्थानों पर शाखाएं लग रही है. देश की स्थिति के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई. देश प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है. स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में भी देश आगे बढ़ रहा है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :