सत्या राजपूत, रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वार्षिक परीक्षा को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. इसके पहले 21 मार्च तक के लिए परीक्षा स्थगित की गई थी.
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केएल वर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित आगे परीक्षा का आयोजन कब करना सरकार के आदेश अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा.
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी परीक्षा अवधि से पहले दी जाएगी. फिलहाल, सभी विद्यार्थी घर में ही रहे, बाहर नहीं निकले, इसके साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें.