RTE Admission 2025: राजस्थान में निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (Right to Education – RTE) कानून के तहत मुफ्त प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 अप्रैल को समाप्त हो रही है. अब तक 1.60 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. माना जा रहा है कि आज आखिरी दिन होने के चलते आवेदन संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है.

हालांकि, इस बार आंकड़े पिछले वर्ष के मुकाबले कम नजर आ रहे हैं. साल 2024 में कुल 3.08 लाख से अधिक बच्चों ने आवेदन किया था. ऐसे में अगर शिक्षा विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि (Deadline) नहीं बढ़ाई तो पिछली बार की संख्या पार करना मुश्किल माना जा रहा है.
अभिभावकों ने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि RTE की आवेदन प्रक्रिया काफी जटिल (Complex) है, जिसकी वजह से अनेक अभिभावक अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने आयु सीमा की पाबंदी को भी एक बड़ी बाधा बताया और कहा कि इसके कारण कई योग्य बच्चे इस योजना से वंचित रह जा रहे हैं.
अब क्या होगी आगे की प्रक्रिया
ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) : 9 अप्रैल को निकाली जाएगी, जिसमें चयनित छात्रों के नाम तय होंगे.
रिपोर्टिंग डेट : चयनित छात्र 15 अप्रैल तक अपने आवंटित स्कूल में रिपोर्ट करेंगे.
दूसरी लिस्ट (Second List) : 16 जुलाई को जारी होगी.
अंतिम सूची (Final List) : 31 अगस्त तक जारी कर पूरी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.
पात्रता (Eligibility Criteria)
आयु गणना: 31 जुलाई 2025 को आधार मानते हुए
नर्सरी: 3 से 4 वर्ष
कक्षा 1: 6 से 7 वर्ष
आय सीमा: वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए
ज़रूरी दस्तावेज़ (Required Documents)
- बच्चे का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- जन आधार और माता-पिता का आधार कार्ड
दस्तावेज़ सत्यापन कब?
9 से 21 अप्रैल के बीच दस्तावेजों का वेरिफिकेशन (Verification) किया जाएगा. इसके लिए अभिभावकों को अपने नजदीकी केंद्रों पर जरूरी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे.
पढ़ें ये खबरें
- ट्रंप के ट्रैरिफ के आगे रोया बांग्लादेश, अमेरिका सामने गिड़गिड़ाए मोहम्मद यूनुस, बोले- तीन महीनों के लिए हमें बख्श दे
- पहले की सास की पिटाई, बाल पकड़कर खींचा, पति को दी गंदी गालियां, अब बहू ने लगाए ये गंभीर आरोप
- MI vs RCB IPL 2025: बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 222 रनों का लक्ष्य, विराट-पाटीदार ने जड़ी शानदार फिफ्टी, बोल्ट-पांड्या ने झटके 2-2 विकेट
- छत्तीसगढ़ के 5 विकासखंड भू-जल संकट की चपेट में, 21 अर्धसंकटकालीन श्रेणी में शामिल, जल संसाधन विभाग ने कलेक्टरों को जारी किया पत्र
- स्कूल टाइम में बाहर मौज काटना हेडमास्टर को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, शिक्षकों में मचा हड़कंप