रायपुर। आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेंद्र सिंह को राजधानी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में हिरासत में लिया है. नए साल के जश्न की खुमारी में डूबे कथित एक्टिविस्ट से शराब की बाॅटल भी पुलिस ने जप्त किया है. केनाॅल रोड पर पुलिस ने जांच के दौरान यह कार्रवाई की है.

नए साल के मद्देनजर राजधानी पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा कर रखी है. शहर के हर चौक-चौराहों में पुलिस मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई है. जांच के दौरान ही केनाॅल रोड पर कथित आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेंद्र सिंह लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के दौरान पुलिस की नजर में आया. पुलिस के मुताबिक जैसे ही जांच के नाम पर गाड़ी रोकने की कोशिश की गई, वह तेजी से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. बकौल पुलिस रोके जाने से नाराज होकर भूपेंद्र सिंह ने बद्तमीजी भी की.

गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को शराब की बाॅटल बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला कायम किया है.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pKga3-o6B70[/embedyt]