नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागु है, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चला रही है। जिले के नर्मदापुरम फोरलेन पर आरटीओ और पुलिस टीम ने आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी के नेतृव्य में पुलिस टीम और आरटीओ ने वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने करीब 350 वाहनों की जांच कर लगभग 50 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर चालकों से वसूल किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहनों में रुपये, हूटर जेवरात की विशेष जांच की। जांच के दौरान लगभग बिना अनुमति के निजी वाहनों में लगे हूटर के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। वही वाहनों के कांचों पर लगी काली फिल्मों को भी निकाला गया।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कटनी-जबलपुर हाइवे पर पुलिस की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान युवक से 4 लाख से ज्यादा कैश बरामद

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव के मद्देनजर भी खासकर राज्य के सीमावर्ती इलाकों और हाइवे पर पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है। पुलिस ने राज्य के कई जिलों में जांच के दौरान अवैध रकम भी बरामद किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus