रेणु अग्रवाल, धार: इंदौर से महू होकर पीथमपुर तक जाने वाली बसों में ज्यादा किराया वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। अधिकारी ने जांच का एक अनोखा तरीका निकाला। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ह्रदयेश यादव और उनकी टीम यात्री बनकर बसों में चढ़ी। साथ ही उन्होंने सहयोगी कर्मचारी से बस में बैठने से लेकर उतरने तक का स्टिंग ऑपरेशन भी करवाया।

स्टिंग ऑपरेशन में बस का कंडक्टर इंदौर से सवारी से पीथमपुर तक का 100 रुपये किराया लेते नजर आया। इसके अलावा कंडक्टर इंदौर से महू तक का 40 रुपये किराया वसूलते नजर आ रहा है। इस दौरान अधिकारी ने अन्य यात्रियों से भी टिकट के संबंद में पूछताछ की। यात्रियों से बातचीत करने पर पता लगा कि हर बस में अलग-अलग किराया वसूला जा रहा है। वहीं बस से उतरने के बाद पीथमपुर में अधिकारियों ने बस की परमिट, फिटनेस और बीमा की जांच की। जिसमें खामियां पाई गई। अधिकारी ने तत्काल बस को पीथमपुर सेक्टर 1 पुलिस थाने पर खड़ा करवाया।

जय श्रीराम से इतनी नफरत क्यों ? स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर टीचर ने की छात्र की बेदम पिटाई

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

अधिकारी ने कहा कि जनता की पीड़ा तभी समझ में आएगी जब आप जब आप उस पीड़ा को समझने का प्रयास करेंगे। कलेक्टर महोदय ने बढ़े हुए किराए को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी निर्देश का पालन करते हुए आज कार्रवई की गई है। 4 यात्री बसों पर हमने आज कार्रवाई की है और यह आगे भी जारी रहेगी। साथ ही हम सभी बस ऑपरेटरों को किराए संबंधी समस्या को लेकर नोटिस जारी कर रहे हैं।

धार न्यूज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-