रायपुर। अगर आप के पास भी दूसरे राज्यों से लाई गई गाड़ियां हैं और आप ने छत्तीसगढ़ के आरटीओ में जाकर लाइफ टाइम टैक्स नहीं पटाया तो यह खबर आपके लिए है. रायपुर आरटीओ ने ऐसी सभी गाड़ियों को चिन्हित करना शुरु कर दिया है. जिसके अनुसार विभाग बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसी सभी गाड़ियों को जब्त करने जा रही है.
विभाग इन गाड़ी मालिकों को नोटिस जारी करने जा रहा है. नोटिस मिलने के बावजूद भी अगर लोगों ने आरटीओ में टैक्स नहीं पटाया तो विभाग द्वारा उनकी गाड़ियों को जब्द कर लिया जाएगा.
आरटीओ की टीम आज राजधानी के ऐसे सभी अपार्टमेन्ट्स में पहुंची. जिनमें जिनमें वीआईपी सिटी, वृन्दावन गार्डन, साईं विहार, स्वर्णभूमि, सैफायर ग्रीन, राम निकेतन गोल्डन सिटी, अशोका रत्न शामिल है.
आपको बता दें कि दूसरे राज्यों में लग्जरी गाड़ियां कम दामों पर मिल जाती हैं वहीं कई लोग ट्रांसफर के बाद प्रदेश में आकर रहने लग जाते हैं. लेकिन उनके द्वारा जो गाड़ी उन राज्यों से लाकर रखी जाती है उसका वो यहां टैक्स नहीं पटाते हैं. कई मामलों में यह भी देखा गया है कि लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है कि यहां भी उन्हें टैक्स पटाना है.
रायपुर आरटीओ पुलक भट्टाचार्या ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा करते हुए बताया कि बाहर की गाड़ियां जिनका छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, ऐसी गाड़ियों की वजह से आरटीओ को राजस्व की क्षति हो रही है. ऐसी गाड़ियों को चिन्हित करने का कार्य शुरु कर दिया है, वे जल्दी यहां लाइफ टाइम टैक्स नहीं पटाते तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो यहां रहने वाले लोग जिन दूसरे राज्यों से गाड़ी लाकर रखे हुए हैं वे उन राज्यों में आवेदन कर देंगे तो वहां उनके द्वारा पटाए गए लाइफ टाइम टैक्स की राशि काटकर वापस दे दी जाएगी जितने साल वे उन राज्यों में गाड़ी के साथ रह रहे थे.