शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए सड़क हादसे में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। संभाग आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि बस बिना फिटनेस के दौड़ रही थी। पंजीयन और बीमा भी खत्म हो चुका था। वहीं बस मालिक और चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने बाणगंगा चौराहे पर हुई घटना पर कार्रवाई की है। उन्होंने आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही बस के मालिक और चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने तात्कालिक राहत के रूप में 5 व्यक्तियों को रेड क्रॉस से 10-10 हजार की सहायता राशि देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: राजधानी बस हादसा में एक छात्रा समेत दो मौतः स्कूल वैन ने बस सहित आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर

दरअसल, सोमवार को भोपाल के रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक की तरफ जा रही स्कूल की बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिससे बस ने पहले स्विफ्ट कार को टक्कर मारी फिर उसके बाद आसपास खड़ी स्कूटर और मोटर साईकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि स्कूटी चालक युवती (22) की मौत हो गई थी। जबकि 4 से 5 लोग घायल हुए, जिनको पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जयप्रकाश हॉस्पिटल भिजवाया, जहां घायलों का इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H