बलौदाबाजार। जिले को आज स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. जिला मुख्यालय में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मुहैया होगा. इसके लिए आईसीएमआर ने हरी झंडी दे दी है. वायरोलॉजी लैब की स्थापना जिला अस्पताल में की गई है, जहां आरटीपीसीआर जांच की मशीन लगाई गई है.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि मंजूरी हेतु रायपुर एम्स से क्वालिटी कंट्रोल जांच के लिए सैंपल जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में भेजे गए थे, जो पहली बार में ही सफल रहे. इसके बाद आईसीएमआर से मांगी गई अनुमति प्राप्त हो चुकी है. आरटीपीसीआर की इस मशीन की कीमत लगभग एक करोड़ है. इसके द्वारा प्रतिदिन 350 जांच की जा सकती है. इसके संचालन के लिए वैज्ञानिक डॉ प्रियंका चंदेल की भी नियुक्ति वायरोलॉजी लैब में हुई है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में दृष्टिहीन महिला बैंक अफसर से दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा…
जिले में आरटीपीसीआर जांच आरंभ हो जाने से आम जनता को बहुत ही लाभ होगा. पूर्व में कोविड-19 के आरटीपीसीआर के लिए सैंपल जिले से बाहर भेजे जाते थे, तथा उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने में एक हफ्ता या इससे अधिक की अवधि लग जाती थी, ऐसे में मरीज को असुविधा होती थी. अब अपने ही जिले में जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण सैम्पल बाहर भेजने की आवश्यकता संभवत: नहीं पड़ेगी. लोगों को 24 घंटे में ही जांच की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी. जिले में आरटीपीसीआर जांच शुरू हो जाने पर कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक