रायपुर. बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की इमेज को भुनाने के लिए जेडीयू की चुनावी रणनीति तैयार है. जेडीयू मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के चेहरे के चेहरे के बूते चुनाव लड़ेगी. पार्टी के मुख्य रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जो टैग लाइन चुनी है वो नीतिश कुमार की इमेज को बड़ा रुप देने के लिए गढ़ी गई है. सच्चा है,अच्छा है. इस टैग लाइन के ज़रिए जेडीयू चुनाव में नीतिश कुमार के चेहरे को आगे रखेगी और वोट मांगेगी.
दिलचस्प बात है कि – सच्चा है, अच्छा है – नारे को विधानसभा चुनाव में गढ़ा गया था. पिछले चुनाव में रायपुर दक्षिण से जब रुचिर गर्ग के लड़ने की चर्चा थी. तब ये नारा रुचिर गर्ग की इमेज को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. इस नारे के ज़रिए रुचिर गर्ग की ईमानदार, बेदाग और प्रभावशाली व्यक्तित्व को पेश करने की रणनीति टीम ने तैयार की थी. ये नारा उनके एक समर्थक निश्चय बाजपेयी ने तैयार किया था. व्हाट्स अप और दूसरे सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर रीलिज़ किए गए थे.
लेकिन रुचिर गर्ग की टिकट आखिरी समय में कट गई और उनकी जगह कन्हैया अग्रवाल को टिकट दे गई. इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में इस नारे की धूम बिहार में दिख रही है. बिहार में जगह-जगह नीतिश के पोस्टर्स के साथ ये नारा लिखा हुआ है. सच्चा है,अच्छा है. लोकसभा चुनाव में इसी नारे के साथ जेडीयू जनता को बताएगी कि नीतिश कुमार बाकियों के बेहतर हैं.