रायपुर. वरिष्ठ पत्रकार रूचिर गर्ग के कांग्रेस में शामिल होने के खबर पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि इस मसले पर मीडिया में ख़बर आने के बाद उनकी बात भूपेश बघेल और पीएल पुनिया से हुई है. लेकिन इस विषय पर वे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते. ये हाल सिर्फ दो नेताओं का नहीं है बल्कि पीसीसी से जुड़े तमाम राजनेताओं का है.
रुचिर गर्ग को पार्टी में लाने की पूरी प्रक्रिया बेदह गोपनीय तरीके से हुई. इसमें आलाकमान ने इतनी गोपनीयता बरती कि पीसीसी के नेताओं को इसकी कानों-कान ख़बर तक नहीं हो पाई. उनके कांग्रेस में आने की ख़बरों के बाद कांग्रेस में उल्लास है. कांग्रेस के नेताओं को लग रहा है कि रुचिर गर्ग की साफसुथरी और जुझारु छवि का फायदा पूरी पार्टी को होगा.
हालांकि बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सीईसी की बैठक होने की वजह से सामने नहीं आ पाई है. बताया जा रहा है कि आज उनकी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होगी. उसके बाद तय होगा कि उनका कांग्रेस प्रवेश कब होगा. आज या कल.